हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गर्मी के मौसम में बीमारियों की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। टीम ने पेय पदार्थ मैंगो शेक, लस्सी आदि के दो नमूने लिए। करीब सात दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। मौके पर टीम ने साफ-सफाई की व्यवस्था को भी परखा। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए सरकारी लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...