सीतामढ़ी, जुलाई 24 -- सीतामढ़ी। जिले में इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण भूगर्भ जल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायतों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बताया कि पेयजल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटा हुआ है। पीएचईडी विभाग को जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता के आधार पर उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से जलसंकट पर मॉनेटरिंग की जा रही है। पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर संचालन: पीएचईडी सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता अरुण प्रकाश ने जानकारी दी कि परिहार, सोनबरसा, बथनाहा, रुन्नीसैदपुर, बाजपट्टी, ब...