बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 40 विद्यालयों को पेयरिंग सूची से हटा लिया है। जल्द ही इन बंद विद्यालयों के ताले खुल जाएंगे तथा यहां पर पूर्व तरह पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा। इन विद्यालयों की नाम वापसी के बाद अब शेष बचे 136 विद्यालय की पेयरिंग को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है। 16 जून 2025 को जारी शासनादेश के क्रम में शासनादेश का हवाला देकर 176 विद्यालयों को पेयरिंग विद्यालयों की सूची में शामिल कर दिया गया था। इसमें से ज्यादातर विद्यालयों के छात्रों व स्टॉफ को करीब के विद्यालयों में मर्ज कर दिया गया था। पेयरिंग को लेकर स्थानीय स्तर पर कई जगहों से शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। शिकायतों में बच्चों की सुरक्षा, मानक से अधिक दूरी का हवाला देकर विद्यालय को पेयरिंग सूची से बाहर करने की मांग की जा रही थी। बीएसए क...