बागपत, जुलाई 16 -- शिक्षकों के विरोध के बीच जिले में अभी तक 40 स्कूलों की पेयरिंग हो चुकी है। हालांकि अभी पेयरिंग वाले स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम है। दूरी की वजह से छात्र नए स्कूल में जाना नहीं चाह रहे हैं। बहुत सी जगह छात्रों-अभिभावकों के टीसी मांगने की भी चर्चा है। जिले के 40 स्कूलों की अभी तक पेयरिंग का आदेश जारी हो चुका है। कागजों पर पेयरिंग तो हो गई, मगर अभी तक इसका जमीनी अमल देखने को नहीं मिल रहा है। शिक्षकों का कहना है कि पेयरिंग वाले स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम है। कुछ स्कूलों में तो अभी पुराने स्कूल का एक भी बच्चा नहीं आ रहा है। अधिकारियों के दबाव में शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों से स्कूल आने के लिए कह रहे हैं। उसके बाद भी छात्र उपस्थिति नहीं बढ़ रही है। दूरी का हवाला देते हुए अभिभावक भी अपने बच्चों को नए स्कूल म...