हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। जनपद के 173 परिषदीय विद्यालयों का विलय किया जा चुका है। अब जिन विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई के लिए पहुंचना है। वहां पर छात्र संख्या बढ़ाये जाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। विद्यालय दूर पहुंच जाने के कारण छोटे बच्चों को वहां तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन के निर्देश पर कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को नियमानुसार दूसरे निकट के विद्यालय में विलय किए जाने के निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए थे। शासन के निर्देश मिलने के बाद विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया शुरु हुई। जनपद के 173 परिषदीय विद्यालय अब तक विलय हो चुके हैं। विद्यालयों के विलय हो जाने के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों के स्तर से विरोध किया गया। विद्यालयों के विलय हो जाने के बाद छात्रों को दूसरे विद्यालयों तक पहुंचने में दिक्कतों का सा...