फतेहपुर, अगस्त 3 -- फतेहपुर। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विलय किए गए सभी परिषदीय स्कूलों का दोबारा से सत्यापन होगा। बीएसए ने शुक्रवार को सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षाधिकारियों से पेयरिंग वाले दोनों स्कूलों के बीच की दूरी समेत ऐसे विद्यालय जो रेलवे लाइन, हाईवे, नदी और नाला पार करना पड़ रहा है, इसकी जांच करेंगे। बीईओ सत्यापन रिपोर्ट बीएसए को देंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए एक किमी से अधिक दूरी वाले और 50 या इससे छात्र संख्या वाले मर्ज किए गए स्कूलों का विलय निरस्त के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। बीएसए भारती त्रिपाठी ने विलय वाले स्कूलों के सत्यापन के निर्देश जारी किए हैं। जून में जिले के 110 परिषदीय विद्यालयों का विलय किया गया है। शिक्षामंत्री के आदेश की मानें तो अधिक दूरी वाले और 50 से अधिक छात्र संख्य...