हापुड़, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग करने एवं प्रधानाध्यापकों के पद सरप्लस दिखाने पर मंगलवार दोपहर बीएसए कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विद्यालय पेयरिंग आदेश को शिक्षा एवं शिक्षार्थी हित में तत्काल वापस लेने का आह्वान किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार दोपहर बेसिक स्कूलों के अनेक शिक्षक एकत्रित होकर बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां शिक्षकों ने कम नामांकन वाले स्कूलों की पेयरिंग करने का कड़ा विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय पेयरिंग आदेश गांव और गरीब के बच्चों को शिक्षा के समान अवसरों से वंचित कर ड्राप आउट दर बढ़ा सकता है। बिना प्रधानाध्यापक के विद्यालय परिकल्पना अधूरी है, लेकिन विभाग द्वारा 150 एवं 10...