हापुड़, जुलाई 8 -- एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कम नामांकन वाले स्कूलों की पेयरिंग करने की प्रक्रिया पर रोक के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा गया। एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसियेशन के अनेक पदाधिकारी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पेयरिंग प्रक्रिया पर रोक के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिला महामंत्री अंजू आजाद, सूरजपाल सिंह, अजय कुमार गौतम, राजकुमार सिंह, सुमन, सुनील कुमार, मौजीराम, बाबूराम, सुनील कुमार, विक्रम सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...