बिजनौर, जुलाई 14 -- पेयरिंग के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ ने चांदपुर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सपा विधायक स्वामी ओमवेश को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सपा विधायक स्वामी ओमवेश को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार की विद्यालय पेयरिंग नीति का विरोध किया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है, जो शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक कदम है। पहले भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20,000 विद्यालयों को मिलाकर उनके प्रधानाध्यापक पद समाप्त कर दिए गए थे। अब पुनः इसी तरह की प्र...