मेरठ, जून 26 -- मेरठ। बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में पेयरिंग का विरोध करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कार्यालय में एकत्र होकर शिक्षक संघ इस मामले में रोष भी जताया। अध्यक्ष राकेश तोमर का कहना है कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों में 20 से कम छात्र नामांकन के वाले विद्यालय को पेयरिंग करने की प्रक्रिया गतिमान है। अंतर्गत विद्यालय पेयरिंग की जाती है, तो उस स्थिति में प्राथमिक विद्यालयों की दूरी बढ़ जाएगी। शासन के अनुसार प्राथमिक शिक्षा 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा के लिए गांव (अधिकतम दूरी 1 किलोमीटर ) में प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है। किसी भी बच्चे को शिक्षा के अधिकार से वंचित न होना पड़े। संगठन पेयरिंग व्यवस्था का विरोध करता है व निर्धन, जरुरतम...