मुरादाबाद, जुलाई 4 -- मुरादाबाद, कार्यालय संवाददाता। शासन के निर्देशों के बाद परिषदीय विद्यालयों के विलय का कार्य तेजी से चल रहा है। महकमा विलय के निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए विभागीय प्रक्रिया में लगा हुआ है। लेकिन इस निर्णय से शिक्षक संघ बेहद खफा है। विलय के फैसले का विरोध करते हुए शिक्षक संघ के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षक, बीएसए के कार्यालय पर आठ जुलाई को धरना भी देंगे। जिन विद्यालयों में 50 से कम संख्या में बच्चे पंजीकृत हैं, उनको अन्य विद्यालयों में विलय करने के निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय मिलाकर यूं तो जिले में लगभग चौदह सौ परिषदीय विद्यालय हैं। जिनमें फिलहाल डेढ़ लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। जिले में भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां पर पंजीकृत बच्चों की संख्या पचास से कम ...