देवरिया, जून 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव से मिलकर पेयरिंग के खिलाफ अपना विरोध जताया। शिक्षकों ने बीएसए को सौंपे ज्ञापन में पेयरिंग के आदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन होने का उदाहरण देते हुए इस आदेश को नियम विरुद्ध बताया। शिक्षकों ने पेयरिंग का आदेश वापस नहीं लिये जाने पर संघर्ष करने का ऐलान किया। जिला संयोजक जय शिव प्रताप चंद ने कहाकि उच्च स्तर पर किसी स्पष्ट निर्णय के पूर्व जनपद स्तर पर विद्यालय विलय के तानाशाही आदेशों पर विराम लगाया जाये। उन्होंने चेताया कि जिलास्तर पर विद्यालय विलय को लेकर किसी प्रकार का दबाव बनाया गया या किसी शिक्षक का उत्पीड़न किया गया तो संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अनेक समस्याएं विद्यमान हैं...