सुल्तानपुर, जुलाई 1 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बगल के विद्यालय में विलय के खिलाफ संगठन तीन चरणों में आन्दोलन चलाएगा। उन्होंने बताया कि तीन और चार जुलाई को सभी शिक्षक अपने क्षेत्रीय विधायक व सांसद को पेयरिंग के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। छह जुलाई को शिक्षकों की ओर ट्वीट अभियान चलाया जाएगा। आठ जुलाई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने शिक्षक, अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधियों के हित में यह निर्णय लिया है। निजाम खान ने कहा कि पेयरिंग के खिलाफ शिक्षक समाज पूरी तरह एकजुट है और शिक्षण व्यवस्था को बर्बाद करने वाली नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...