हापुड़, जुलाई 3 -- 50 से कम नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में पेयरिंग करने और 150 छात्र संख्या वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद समाप्त किए जाने पर बेसिक शिक्षकों में आक्रोश है। गुरूवार दोपहर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार दोपहर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हापुड़ के अनेक पदाधिकारी एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती से मिले। उन्होंने विद्यालयों की पेयरिंग एवं 150 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि स्कूलों की पेयरिंग नहीं होनी चाहिए। इससे भविष्य में दिक्कतें होंगी। पेयरिंग पर रोक लगनी चाहिए। ज्ञापन सौंपन...