देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षक संगठन मुखर हो उठे हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (विजय सिंह गुट) ने शहर में पेयरिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर आदेश वापस लेने की मांग किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के आधार पर बंद करने अथवा अन्य विद्यालयों से पेयरिंग (मर्ज) करने की योजना बनाई है। हम शिक्षक इसका पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहाकि शिक्षा को आंकड़ों में मत तोलो, गांव के नन्हें बच्चों की जरूरतें, उनकी दूरी, भूगोल, गरीबी ये सब आंकड़ों से बड़े सत्य हैं। स्कूल बंद कर देना या जोड़ देना केवल भवन का मर्जर नहीं, गांव के भविष्य क...