देवरिया, अगस्त 4 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय स्कूल के बच्चों के अभिभावकों ने पेयरिंग के खिलाफ सोमवार को बीईओ को पत्रक सौंपा। अभिभावकों का कहना है कि रास्ते में चौड़ा मार्ग है, वहीं जिस विद्यालय में पचोहिया स्कूल की पेयरिंग हुई है उसकी दूरी दो किमी है। जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुंचेगी। गौरीबाजार के पचोहिया के ग्रामीण छविराज, नन्दकिशोर भारती, विद्यावती, आशा देवी, ज्ञांति देवी, संगीता, प्रेमचन्द, कांति, सुंदरी, वंदना, सुभावती, मनीष, बिट्टू आदि सोमवार को बीआरसी पहुंचे थे। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पचोहिया के पेयरिंग के खिलाफ बीईओ विनयशील मिश्र को पत्रक सौंपा। सौंपे गए पत्रक में बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि करजही के जिस विद्यालय में प्रा.वि. पचोहिया की पेयरिंग की गई है, उसकी दूरी एक किमी से अधिक है। दोनों मजरे के विद्या...