रामगढ़, अगस्त 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में निजी ट्रांसपोर्टर केएमजीए इंटरनेशन में काम कर रहे पांच मुशियों ने पेयमेंट भुगतान नहीं होने पर कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को रोक दिया है। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर के यहां काम कर रहे बालेश्वर महतो, जेपी सिंह, रोहनलाल महतो, ध्रुव सिंह और सुमन सिंह ने बताया कि दो माह से हमलोग कंपनी में काम कर रहे हैं। कंपनी को प्रत्येक दिन 600 टन और महिने का 18 हजार एमटी कोयला झारखंड उत्खनन परियोजना से केदला वाशरी ट्रांसपोर्टिंग करना है। कंपनी हमलोगों को लिखित रुप से काम करने आदेश दिया है। लेकिन दो माह बितने के बाद भी हमलोगों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को रोक दिया गया है। वहीं इस संबंध में कंपनी के प्रोपराइटर शेखर कुमार यादव ने कहा कि 24 घ...