मधुबनी, अगस्त 10 -- मधुबनी । नगर निगम के वार्ड-27 के सप्ता अहमदनगर, खरौरी टोल और अन्य इलाकों में लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। इन मोहल्ले के 600 से अधिक परिवार पेयजल संकट ने परेशान हैं। मोहल्ले में बोरिंग तो कराई गई, लेकिन पाइपलाइन बिछाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ। इसके कारण कई परिवार पड़ोसियों से पानी लेकर गुजारा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह योजना पहले पंचायत के तहत थी और पाइपलाइन बिछाने के नाम पर लाखों रुपये की निकासी कर ली गई। निगम क्षेत्र में आने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का सवाल है कि अवैध निकासी करने वालों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई और राशि की रिकवरी क्यों नहीं की गई। आवास योजना में चयनित लाभार्थियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले में घूम रहे बिचौलिये एल...