फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नीलम-बाटा रोड स्थित एक पेट्रोप पंप पर गुरुवार रात पीने के पानी से पांव धोने पर एक किशोर के साथ जमकर मारपीट की गई। साथ ही उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय पीड़ित निशान जाम परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ जेनरेटर ठीक कराने के लिए नीलम-बाटा मार्ग स्थित टूल बाजार में एक मैकेनिक के पास आया था। बताया जा रहा है कि रात करीब दस बजे जब दोस्त के साथ दिल्ली की ओर जा रहा था तो उसे प्यास लग गई। वह नीलम-बाटा रोड स्थित एचपी के एक पेट्रोल पंप पर पानी पीने चला गया। चूंकि उस समय गर्मी अधिक थी। ऐसे में उसने पानी पीने के बाद ...