गंगापार, मई 28 -- क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जल निगम द्वारा स्थापित पेयजल समूहों का ध्यान देनें वाला कोई नहीं रह गया है, पाइप लाइन टूटी पड़ी है, सब कुछ अस्त-व्यस्त है। उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं, शिकायत करें तो किससे करें जब कोई संबधित अधिकारी फोन नहीं उठाता। डोहरिया गांव के राम मिलन, राजेश कुमार सहित कई ने बताया कि उनके गांव को पानी पेयजल समूह अनन्तापुर से मिलता है, गांव तक पहुंचने वाली पाइप लाइन जगह-जगह टूटी पड़ी है। पेयजल से संचालित पीने का पानी रास्ते में बह जा रहा है। पेयजल समूह पर दो नलकूप हैं, एक नलकूप का बोर काफी दिनों से खराब है। लोगों का कहना है कि तीन दशक पूर्व स्थापित पेयजल समूह से शुरुआत में दर्जनों गांवों को पीने का पानी दिया जाता रहा, अब दो से तीन गांव की पेयजलापूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पा ...