गंगापार, अक्टूबर 15 -- ग्राम प्रधान लखनपुर के कई शिकायतों के बावजूद करोड़ों रुपये की पेयजल योजना से स्थानीय लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। भाजपा नेता प्रधान लखनुपर के प्रतिनिधि राजीव तिवारी ने बताया कि कई दिनों से पेयजल योजना का संचालन ठप है। जल निगम के इंजीनियर शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव के मनीष तिवारी ने बताया कि भूमिगत पाइप जगह-जगह ध्वस्त हो गई है। जिससे पेयजल योजना का संचालन होने पर जगह-जगह जल का रिसाव होता है। दो दशक पूर्व उक्त पेयजल योजना से लखनपुर सहित दर्जनों से अधिक गांवों को पीने का पानी जाता रहा, अब लखनपुर, बिसहिजन कला तक पानी पहुंच पाना टेढ़ीखीर हो गया है। गांव के अन्य लोगों ने जानकारी कर बताया कि पेयजल का चेकवाल गड़बड़ है, जिससे संचालन नहीं हो पा रहा है। उधर डेलौहा पेयजल योजना स्थापना के वर्ष भर बाद स...