रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान ने उपभोक्ता पेयजल गोरखा बस्ती एवं गोरखा पेयजल समिति योजना में अनियमितताओं के जांच की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी व जिलाधिकारी को पत्र भेजा। प्रतीतनगर के वैदिक नगर में वर्ष 2012 में स्वजल परियोजना के तहत उपभोक्ता एवं गोरखा पेयजल समिति बनाई गई थी। योजना पूरी होने के बाद ग्राम पंचायत को सौंपी गई थी। योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के संचालन व रखरखाव के लिए प्रत्येक परिवार से मासिक शुल्क का निर्धारण किया गया था। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने बताया कि पद सम्हालने के दो माह बाद भी उन्हें पास बुक, चेक बुक, अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष की मुहर व अन्य प्रपत्र नहीं मिले हैं। इसके अलावा विद्युत विभाग ने ग्राम पंचायत को 12 लाख 34 हजार रुपये का बकाया बिल थमाया है। जबकि उपभोक्ताओं से नियम...