गुड़गांव, मई 24 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-पटौदी रोड पर उमंग भारद्वाज चौक के समीप विकसित सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी के करीब पांच हजार परिवार पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त को शिकायत भेजी है। आरडब्ल्यूए सदस्य गौतम मैती ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से कॉलोनी में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस वजह से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। उन्हें पानी खरीदकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो कॉलोनी निवासी सड़क पर उतर सकते हैं। स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार, अशोक उपाध्याय ने बताया कि स्थिति बदतर हो गई है। बाल्टियों में पानी दूरदराज से भरकर लाना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ रही है। नगर निगम को इस समस...