गंगापार, जून 26 -- ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट ज्यों का त्यों बरकरार है। लोग पानी के दर दर भटक रहे हैं। गांवों में लगे गिने चुने हैंडपंप मरम्मत के अभाव में शोपीस बने गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं गांव के लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। लोग न केवल अपने पानी के लिए परेशान दिख रहे हैं बल्कि, अपने मवेशियों को भी पानी पिलाने को लेकर परेशान हैं। बताते चलें कि न्याय पंचायत सुजनी, पिपरांव और खूंटा के सैकड़ो गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा, माझियारी, सुजनी, दिघलो, जोरा, बहेरा, सिंहपुर, धनेष्ठा, घोरी, करह, मोजरा, पटेहरा, ककराही, गड़ेरिया, पिपरांव, सिरहिर, डिघलो, दसौती आदि में पीने की पानी की समस्या लगातार बनी हुई है लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार मांग किया कि इस क्षेत्र में पीने के पा...