नवादा, मई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में नए परिसीमन के बाद शामिल वार्ड 43 के कुमारटोली, चौधरी टोला व दांगी मोहल्ला के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। बोरिंग के बाद से आजतक नल-जल की आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी है। पेयजल की समस्या से ग्रस्त हैं लगभग एक सौ घर के लोग समाधान नहीं निकल पाने से गहरी निराशा में हैं। अनेकों शिकायतों के बावजूद इस जटिल समस्या का समाधान नहीं निकल पाने पर लोगों में रोष भी है। नए परिसीमन के बाद नगर क्षेत्र में शामिल हुए इन मोहल्लों में अब तक कुछ भी नहीं बदला है। सिवा इसके कि पूर्व में यह ग्राम पंचायत में शामिल था और अब नोटिफिकेशन के हिसाब से यह शहरी क्षेत्र है। यहां अब तक सब कुछ गांवों जैसा ही है। नल-जल की समस्या गर्मी बढ़ने के साथ-साथ और भी विकराल होती जा रही है। लोग चाहते हैं कि शीघ्...