बांका, मार्च 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पीएचईडी विफल साबित होने लगा है। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही क्षेत्र के गांवों में पेयजल संकट छाने लगा है। पिछले दिनों तारडीह एवं चतरा गांव में लोगों ने पानी के लिए प्रदर्शन किया था तो शुक्रवार को महादेवपुर गांव के कुंडा बांध महादलित टोला में आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। गांव के मैनेजर हरिजन, चुल्हो हरिजन, मुन्नी देवी, रेखा देवी, पूजा देवी आदि ने बताया कि करीब 15 लाख रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना के तहत टंकी बनाई गई तथा पाइप लाइन का काम किया गया। लेकिन पाइप लाइन का काम घटिया होने के कारण महादलित टोला में कभी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। टोले में जो भी चापाकल था वह खराब हो चुका है। जि...