रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार जन सरोकार की खबर लगातार प्रमुखता से उठ रहा है। इसके तहत हम आमलोगों की समस्याओं को तथ्यों के साथ पाठकों और पदाधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। हिन्दुस्तान अखबार ने एक पखवारे पूर्व 19 फरवरी पेयजल की समस्याओं पर विशेष पड़ताल किया। इस दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए। जिला में करीब 10 हजार चापानल अधिष्ठापित मिला। इसमें 20 फीसदी से अधिक खराब पाए गए। जो अगले दिन 20 फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। साथ ही पूरा मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संज्ञान में भी डाला गया। हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से खबर छपने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ रेस हुई। त्वरित कार्रवाई के तहत जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठन का प्रक्रिया आ...