नैनीताल, नवम्बर 18 -- भवाली। ग्रामसभा भूमियाधार के तोक खूपी इलाके में पिछले दो वर्षों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव की एकमात्र पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद से आज तक उसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएमजेएसवाई योजना के तहत नई पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन स्रोत से पानी की आपूर्ति अब तक शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामसभा के अपेक्षाकृत बड़े आकार और जनसंख्या के बावजूद पेयजल की नियमित व्यवस्था न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। समाजसेवी प्रमोद कुमार ने कहा कि दो वर्ष से टैंकरों और दूरस्थ स्रोतों पर निर्भर रहना उनकी मजबूरी बन गया है। इस स्थिति को लेकर लोगों में गहरा रोष है। कहा कि जल्द मुख्यमंत्री को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...