बदायूं, जनवरी 12 -- बदायूं। शहर में पेयजल संकट का समाधान न होने से नाराज दो सभासद दातागंज तिराहा स्थित प्रीत विहार कॉलोनी में बने पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 दिनों से शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है इससे परेशान होकर नई सराय वार्ड नंबर 27 के सभासद रफीकउद्दीन और वार्ड नंबर 18 के सभासद मोहित सक्सेना सहित टंकी पर चढ़ गए। पिछले 10 दिनों से पेयजल की समस्या अंबेडकर छात्रावास के बराबर ओवरहेड टैंक से चल रही है। पिछले तीन वर्षों में कई बार रिपेयरिंग हो चुकी है, परंतु पूर्ण रूप से सही नहीं हुआ। जिसकी वजह से मोहल्ला कल्याण नगर, मोहल्ला लोची नगला, मोहल्ला पटियाली सराय, हुसैनी गली, आर्य समाज, टिकट गंज, ब्रह्मपुर, इंदिरा चौक तक पेयजल की समस्या पिछले 10 दिनों से बनी हुई है। अधिशासी अभियंता और नलकूप विभा...