गंगापार, मई 1 -- भीषण गर्मी, हीट वेब और पेयजल संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए मांडा ब्लॉक में कंट्रोल रूम खोला गया, जिसके प्रभारी भी नियुक्त किये गए। जानकारी बीडीओ मांडा अमित मिश्रा ने दी कि सीडीओ के निर्देश पर हीट वेब, भीषण गर्मी और पेयजल संबधी समस्याओं के निस्तारण के लिए मांडा ब्लॉक में गुरुवार को कंट्रोल रूम खोला गया। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमाकांत पांडेय, सहायक प्रभारी बोरिंग टेक्नीशियन राम रतन और सहायक संजय कुमार सफाई कर्मी नियुक्त किए गए। सभी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त समस्याओं और शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कर उसका त्वरित निस्तारण करें और समस्याओं तथा निस्तारण की जानकारी प्रतिदिन बीडीओ मांडा को भी दें।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से ...