देहरादून, मई 31 -- पर्यावरण क्षेत्र में काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता जल प्रहरी दिनेश भंडारी ने आज जनता से पेयजल की बचत, पानी को बर्बाद होने से रोकने और पेयजल संवर्द्धन की अपील की है। प्रेस क्लब में शनिवार को प्रेसवार्ता के जरिए जल ही जीवन के संकल्प को व्यक्त करते हुए दिनेश भंडारी ने कहा कि पेयजल बचत को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को सात बिंदुओं पर सुझाव दिए हैं। साथ ही आम जनता से भी पांच बिदुओं पर सहयोग की अपील की है। सरकार को दिए सुझाव में निजी नलकूप खोदने पर रोक, सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण, फुटपाथों को पक्का न करने, जल संरक्षण के लिए विशेष प्रयास करने, पेयजल लीकेज की मरम्मत तत्काल करने, प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षण करना शामिल हैं। प्रेसवार्ता में मौजूद जगदीश बावला, मनोज ध्यानी और सुशील त्यागी ने कहा कि पेयजल संरक्षण, संवर्द्धन के ...