अल्मोड़ा, मार्च 18 -- अल्मोड़ा। लमगड़ा बाजार में पेयजल संकट में व्यापारियों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। मंगलवार से व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर लोगों ने आक्रोश जताया। अवैध कनेक्शनों का भी आरोप लगाया। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां हरीश कपकोटी, बालम कपकोटी, दीपक फर्त्याल, दीपक, देवेंद्र रौतेला, सोनू बिष्ट, प्रकाश पंत, राजेंद्र सिज़वाली, सचिन बोरा, अमित, योगेश, सूरज, मुकेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...