दरभंगा, जून 9 -- बेनीपुर। पेयजल संकट से नवादा पंचायत के वार्ड चार व नौ के लोग बीते दो माह से जूझ रहे हैं। पीएचईडी से संचालित नल-जल योजना का वाटर टैंक घ्वस्त होने से जलापूर्ति ठप है। इक्का-दुक्का चल रहे सरकारी चापाकलों पर पानी लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती है। विभागीय मुलाजिम से ध्वस्त वाटर टैंक बदलाव कर चालू करवाने की गुहार लगायी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। नवादा मंदिर टोल के बबीता कमल झा, महेंद्र नारायण लाला, राघवेंद्र झा, विजय झा आदि ने बताया कि वार्ड नौ की नल-जल योजना का वाटर टैंक पानी के दबाव से ध्वस्त होकर गिर गया। गत दो माह से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। वार्ड सदस्य अनिल झा सहित ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल, बहेड़ा के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से ध्वस्त वाटर टैंक बदलकर जल आपूर्ति ...