चाईबासा, मई 11 -- गुवा । नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के गंगदा पंचायत अंतर्गत दोदारी गांव और आसपास के 14 गांवों में इन दिनों भीषण जलसंकट गहराया हुआ है। 10 मई से दोदारी स्थित जलापूर्ति योजना (डब्लूटीपी) से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और बेबसी चरम पर है। हर घर में पानी की एक-एक बूंद के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। महिलाएं और बुजुर्ग डेगची, बाल्टी और हंडा लेकर डेढ़-दो किलोमीटर दूर जंगलों के जल स्रोतों या नदी-नालों से पानी लाने को मजबूर हैं। जब दोदारी की दर्जनों महिलाएं और पुरुष पानी की मांग और समस्या की जानकारी के लिए डब्लूटीपी परिसर पहुंचे, तो वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि बिजली विभाग ने बकाया बिल न चुकाने के कारण संयंत्र की बिजली काट दी है। नतीजा-पूरे पंचायत में पेयजल सप्लाई ठप ! गांव की महिलाओं का...