जहानाबाद, सितम्बर 22 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता पेयजल संकट से जूझ रहे प्रखंड के पूर्वी सरेन के ग्रामीणों ने सोमवार को जहानाबाद पहुंचकर पीएचईडी के जिला कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व मुखिया संतोष कुमार रंजन ने बताया कि 6 माह से नल जल का पानी ग्रामीणों का घर तक नहीं पहुंच रहा है जिससे पानी पीने के लिए भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं पीएचडी कार्यालय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूर्व में भी आवेदन देने का काम किया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण आज पीएचडी कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में हम लोग आए हैं। इस मौके पर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदय प्रसाद यादव के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गयी। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता द्वारा ग्राम पंचायत पूर्वी स...