सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- पुपरी। पुपरी प्रखंड के बौरा बाजितपुर पंचायत में जलस्तर के नीचे चले जाने के कारण जलसंकट गम्भीर रूप ले चुका है। पंचायत के केशोपुर पूरा गांव के वार्ड तीन निवासी पशुपालक ललित पाठक ने जलसंकट को लेकर त्राहिमाम संदेश प्रशासन को देकर समस्या का निदान करने का गुहार लगायी है। ललित पाठक ने जलसंकट को लेकर बीडीओं को लिखित आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि जलस्तर नीचे चले जाने से पेयजलापूर्ति करना सम्भव नही हो पा रहा है। स्वयं को पीने के लिए दूर-दराज से पानी लाकर जरूरत को पूरी कर लेते हैं। मवेशियों के लिए पेयजल की व्यवस्था मुश्किल है। व्यवस्था यथाशीघ्र कराने का अपील की है। बीडीओ सुगंध सौरव ने समस्या की जांच कर पेयजलापूर्ति कराने का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि अकाल व सूखा का सामना कर रहे क्षेत्र के लोगों को पेयजलापूर्ति की समस्या का स...