बांका, सितम्बर 10 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बांका जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के महुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 केनौलिया गांव के लोग इन दिनों जल संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि, यहां मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना को धरातल पर उतारा गया है। लेकिन यहां के जल मीनार का स्टार्टर व केबल वायर जल जाने के साथ ही पाइप लाइन भी लिकेज हो गया है। जिसकी वजह से यहां नल जल योजना की सार्थकता सिद्ध नहीं हो पा रही है। आलम तो ये है कि 25 घरों की आबादी वाले इस गांव में 2 महीने से ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं। जबकि ग्रामीणों की ओर से कई बार यहां नल से की जाने वाली जलापूर्ति बंद हो जाने की शिकायत पीएचइडी विभाग सहित स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से की गई है। बावजूद इसके अब तक इस दिशा में विभाग की ओर से कोई कारगर पहल नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों ...