हमीरपुर, नवम्बर 5 -- राठ, संवाददाता। कांशीराम कॉलोनी में 10 दिन से पानी न मिलने से लोग परेशान है। बुधवार को बर्तन लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर प्रशासन से पानी मांगा है। 20 दिन में यह दूसरी बार पेयजल समस्या हो रही है। कांशीराम कॉलोनी में बनी पानी की टंकी ठूंठ बनकर रह गई है। कालोनी की गिरजा रानी, कौशल्या, कैलाश रानी, वसंता, कल्लू, ऊदल प्रसाद, देवकी, सुशीला, नंदिनी, शीला, वंदना सहित दर्जन महिलाओं ने बताया कि पिछले 10 दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। पानी न मिलने से लोग परेशान है। महिलाओं ने बताया कि मोटर खराब होने से पानी नहीं मिल पा रहा है। हैंडपंप से तीसरी मंजिल तक पानी ले जाने में हालत खराब होती है। कांशीराम कॉलोनी में 492 परिवार रहते हैं और कॉलोनी में टंकी से पानी की सप्लाई होती है। बुधवार को खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर पा...