दुमका, जून 3 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत अंतर्गत ढोकड़जोड़ा गांव के लोग इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य चापाकल के बंद हो जाने से लगभग 50 परिवारों की दो सौ से अधिक आबादी को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के सुनील सोरेन के घर के सामने स्थित एकमात्र चापाकल पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीणों की समस्याएं और भी बढ़ गई हैं। पेयजल की इस किल्लत से गांव की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। उन्हें रोजाना एक किलोमीटर दूर दूसरे टोले के चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में जहां जलस्तर पहले से ही गिरा हुआ है, ऐसे में एकमात्र चापाकल का खराब होना ग्रामीणों के लिए किसी आपदा से कम नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और प्रखंड क...