दरभंगा, अप्रैल 22 -- शहर के शिवाजीनगर मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सड़कों, गलियों, नालों व फुटपाथ किनारे पसरी गंदगी और भोजन की खोज में मंडराते आवारा पशु मोहल्ले की दुर्दशा बयां करते हैं। लोग बताते हैं कि गंदगी, अतिक्रमण और पेयजल की किल्लत से जीना मुहाल है। इसकी शिकायत करने के बावजूद आज तक निगम के अधिकारी मोहल्ले का निरीक्षण तक करने नहीं आए। लोगों की मानें तो शहर के इस हिस्से में साफ-सफाई की निगम कर्मी खानापूरी करते हैं। मोहल्ले में तैनात अधिकतर सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं। इस वजह से रोज सड़कों पर झाड़ू तक नहीं लगता है। सिर्फ सुबह भी 'कचरा वाला आया, घर से कचरा निकाल' गीत बजाते हुए टीपर वाहन व ठेला आता है। उसके कर्मी कूड़े के ढेर को उठाकर चले जाते हैं। लोग इसका जिम्मेवार निगम प्रशासन को मानते हैं। बताते हैं कि निगम के अधिकारी सफाई य...