दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि जिले में जहां पेयजल संकट है वहां लगातार विभिन्न माध्यमों से जलापूर्ति की जा रही है। जिला प्रशासन व पीएचईडी लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। जहां पेयजल की समस्या है वहां निरंतर कार्य करने के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। वर्तमान में जिले में 175 मरम्मत दल कार्यरत हैं। नगर निकायों की ओर से भी पेयजल संकट का सामना करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को कठिनाई न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...