बिहारशरीफ, मई 3 -- इस्लामपुर में 500 से अधिक चापाकल खराब: राकेश रौशन पेयजल और बिजली संकट पर महागठबंधन का अल्टीमेटम कहा - 15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन इस्लामपुर, निज संवाददाता। महागठबंधन के नेताओं ने शनिवार को इस्लामपुर में प्रेस वार्ता कर पेयजल संकट, बिजली कनेक्शन और भू-माफियाओं के कब्जे में भू-मिहीनों की जमीन का मुद्दा उठाया। सरकार को 15 दिन में पेयजल और एक माह में बिजली कनेक्शन का समाधान करने की चेतावनी दी। ऐसा न होने पर आंदोलन की बात कही। स्थानीय राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि इस्लामपुर में 500 से अधिक चापाकल और 400 नल-जल खराब पड़े हैं। गर्मी शुरू होने से पहले 15 दिन में समाधान न हुआ तो पेयजल संकट गहराएगा। कहा कि सरकार ने 5000 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया, लेकिन ज्यादातर जमीन अभी भी दबंगों के कब्जे में है। पर्चा...