बागेश्वर, जून 13 -- बागेश्वर। नगर में पेयजल संकट की स्थिति को लेकर उठे सवालों के बीच जल संस्थान एवं जल निगम ने स्पष्ट किया है कि सरयू नदी आधारित मंडलसेरा पंपिंग योजना अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इससे नगरवासियों को राहत मिलने लगेगी। 1121.49 लाख की लागत से बनाई जा रही इस योजना के माध्यम से नगर के मंडलसेरा उत्तरी व दक्षिणी वार्ड को प्रतिदिन 2.25 एमएलडी शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही, पूरी परियोजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र को कुल 3.70 एमएलडी जल उपलब्ध कराया जाएगा। जल निगम के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार रवि ने बताया कि "जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशों के अंतर्गत पेयजल टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...