टिहरी, मई 18 -- देवप्रयाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत उनाना के 22 दलित परिवारों ने पेयजल संकट से निजात के लिए सीएम से गुहार लगाई है। दलित परिवारों के अनुसार उनके लिए दो बार टैंक बनाने को सर्वेक्षण किया गया, लेकिन यह टैंक किसी और स्थान पर बना दिया गया। देवप्रयाग की ग्रापं उनाना के नागराजा गैर नामी तोक में 22 दलित व 6 सामान्य परिवार निवास करते हैं। गांव से दूर इन परिवारों को 45 करोड़ की बागवान-हिंडोलाखाल-पेयजल योजना के पुनर्गठन में पेयजल का लाभ दिये जाना तय हुआ था। पूर्व प्रधान सीता देवी ने बताया कि, पेयजल से वंचित 28 परिवारों के लिए चौरीधार में जलनिगम, देवप्रयाग की ओर से 2019 व 2022 में टैंक निर्माण को लेकर सर्वेक्षण किया गया। नागराजा तोक निवासी सोबनलाल, देवेंद्रलाल, बिसुदास, हौसु दास, काल दास, गणेश दास, पद्मा देवी आदि के अनुसार, पेयजल टैंक बनने...