समस्तीपुर, अगस्त 8 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड- 11 काली स्थान में सरकारी सबमर्सिबल बोरिंग गाड़ने का कार्य शुरू किया गया। बोरिंग गाड़ने से पूर्व लोगों ने मशीन की पूजा अर्चना की और नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया। वार्ड के लोगों ने बताया की इस वार्ड में पानी की भारी किल्लत थी। पानी की किल्लत से हमलोग बहुत परेशान थे। हमलोगों ने पानी नहीं मिलने की शिकायत जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से की थी। शिकायत के बाद मंत्री श्री चौधरी ने बोरिंग के लिए पीएचडी विभाग को निर्देश दिया। इनके निर्देश पर बोरिंग गाड़ने की शुरुआत की गई। मौके पर पैक्स अध्यक्ष जयकुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति रोशन कुमार सिंह, जिला जदयू महासचिव विद्याकर झा, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...