गंगापार, मई 1 -- मांडा के पेयजल प्रभावित दो दर्जन पहाड़ी गांवों के लिए शासन ने 23 टैंकर उपलब्ध कराया है, हालांकि अभी किसी भी गाँव में टैंकर से पेयजल पहुंचाने की जरुरत नहीं है। नगर पंचायत भारतगंज में भी पांच टैंकर पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार हैं। एडीओ पंचायत मांडा रमाकांत पांडेय ने जानकारी दी कि मसौली ग्राम पंचायत के चपरतला, महुआरी खुर्द के मुसहर बस्ती, बदौआ, केड़वर, बेरी, पूरा लक्षण, पचेड़ा, सिरावल, धनावल, गजाधरपुर, मझिगवां, पियरी, नेवढ़िया बयालिस, हाटा, दोहथा आदिवासी बस्ती, दसवार, गेरुआ डीह, मांडा खास पहाड़ पर, सोनबरसा, ऊंचडीह, कोसडा़ खुर्द, बनवारी खास व सुरवांदलापुर आदि गांवों में पेयजल संकट को देखते हुए 23 टैंकर उपलब्ध कराये गये हैं। अभी किसी भी गाँव में टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरु नहीं हुई है। गांवों के अलावा नगर पंचायत भारतगंज के का...