फरीदाबाद, जुलाई 19 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने संजय कॉलोनी में पेयजल संकट दूर करने के लिए दो मिनी टयूबवेल लगाने की योजना तैयार की है। इसके लिए विभाग ने छह लाख दो हजार रुपये का बजट मंजूर किया है। अगले माह से निगम टयूबवेल लगाने का कार्य शुरू कर देगा। संजय कॉलोनी की गली नंबर-53 और 56 में पेयजल संकट बना हुआ है। यहां के लोग पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने यहां पर दो मिनी टयूबवेल लगाने की मंजूरी दी है। निगम प्रशासन ने टयूबवेल लगाने के लिए यहां टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 जुलाई से निगम टयूबवेल लगाने वाली कंपिनयों के चयन की कार्रवाई शुरू कर देगा। उम्मीद है कि अगले माह से टयूवबेल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 60 दिन के अंदर दोनों टयूबवेलों का काम पूरा करना होगा।

हिंदी हि...