देहरादून, मई 19 -- बद्रीश कॉलोनी-वार्ड 48 की अपर राजीव नगर क्षेत्र के उपभोक्ता लम्बे अरसे से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेहरु कॉलोनी बी ब्लॉक जल भवन जाकर मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से मुलाकात की और पेयजल समस्या दूर न करने पर अपनी नाराजगी जताई। क्षेत्रीय निवासी एवं राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, सामाजिक कार्यकर्ता अमित कौशिक ने मुख्य महाप्रबंधक को बताया कि पिछले काफी लम्बे अरसे से क्षेत्रवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जब कभी पानी आता भी है तो आधी रात के समय सप्लाई दी जाती है। वो भी चंद समय में बन्द हो जाता है। महिलाओं को मन्दिर में लगे सार्वजनिक नल पर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ता है। देव सिंह रावत, नत्थी सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्य महाप्रबंधक से दलबल...