दरभंगा, अगस्त 8 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पेयजल संकट के स्थायी समाधान को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार को निर्देश दिया कि जिन गांवों एवं टोलों में पेयजल संकट व्याप्त है वहां स्थायी समाधान के लिए शीघ्र चापाकल लगाएं। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 415 चापाकलों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 166 चापाकल लगाए जा चुके हैं। डीएम ने कहा कि पीएचईडी नियंत्रण कक्ष से प्राप्त शिकायतों तथा जनप्रतिनिधियों की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर संबंधित स्थलों का सर्वेक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि चापाकलों की और आवश्यकता हो तो विभाग प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट का स्थायी समाधान अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए हर घर नल-...