दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में रविवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में पेयजल संकट के निवारण के लिए अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जिलेवासियों को पेयजल संकट समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि चापाकल और नल-जल की मरम्मत करने वालों की संख्या बढ़ाएं। प्रत्येक गांव के लिए अलग-अलग मरम्मत दल भेजना सुनिश्चित करें। आपात स्थिति को देखते हुए अनुबंध किए गए संवेदकों के अलावा अन्य संवेदकों से भी काम कराएं। 24 घंटे के अंदर चपकालों की मरमत कराएं। नगर परिषद और नगर पंचायत में प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग ट्रैक्टर आदि से 1000 लीटर की टंकी से पानी सप्लाई सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार नया सबमर्सिबल लगाने का निर्देश भी दिया। पेयजल संकट वाले क्षेत्रों ...